Monthly Archives: दिसम्बर 2010

सूचना एवं रोज़गार का अधिकार अभिया राजस्थान की संवीक्षा बैठक १७ नवम्बर को सम्पन्न हुई

राजस्थान भर से विभिन्न संस्था संगठनों के प्रतिनिधि समग्र सेवा संघ जयपुर में एक दिन के लिए एकत्रित हुए तथा राजस्थान सरकार व सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान के बीच हुए समझोते पर अब तक राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाई की संवीक्षा की गई तथा निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

टिप्पणी करे

Filed under Uncategorized

किसान स्वराज यात्रा जयपुर पहुंची

आज किसान स्वराज यात्रा जो सावरमती गुजरात से शुरू हुई थी और राजघाट दिल्ली पहुंचेगी जयपुर में पहुंची और यात्रा का स्वागत विनोवा ज्ञान मन्दिर में प्रोफ. वी. एस. व्यास उपाध्यक्ष राज्य आयोजन बोर्ड एवं सदस्य प्रधानमंत्री सलाहकार परिषद तथा राजस्थान के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया यात्रा का नेत्रत्व कविता कुरुनगंती कर रही हैं जो कि बंगलुरु की रहने वाली हैं लेकिन किसानों  के लिए पंजाब  में काम करती हैं मुख्या मुद्दा जी. एम. बीजों को लेकर है ये जी. एम. बीज ह्यब्रिड से भी अधिक खतरनाक हैं क्योंकि ये केवल एक बार ही उगते है उसके बाद उगते ही नहीं हैं और भारत सरकार व राजस्थान सरकार जी. एम. बीजों के लिए MOU sign कर रहे है एक co . है जिसका नाम monasanto है| BT ब्रिन्जन के बारे में  आप सुन ही चुके है इन्हीं सारे इसूज़ को लेकर यह यात्रा निकली जा रही है|

टिप्पणी करे

Filed under Uncategorized